当前位置:首页 > mi वि lsg

बेरूत विस्फोट से सबक, भारत ने बंदरगाहों की सुरक्षा के लिए उठाया यह कदम

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने देश के सभी वेयरहाउस और बंदरगाहों की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि 48 घंटे में यह कंफर्म किया जाए कि इन जगहों पर कोई खतरनाक और विस्फोटक सामग्री तो नहीं रखी है. CBIC ने सभी वेयरहाउस और बंदरगाहों पर सेफ्टी और फायर स्टैंडर्ड्स सुनिश्चित करने को कहा है जिससे कि वहां पर किसी तरह की जान-माल का नुकसान ना हो. दरअसल बोर्ड ने यह निर्देश मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट को देखते हुए लिया है. जहां पर विस्फोट में बंदरगाह का एक बड़ा हिस्सा और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस हमले में 78 लोगों की मौत हो गई,बेरूतविस्फोटसेसबकभारतनेबंदरगाहोंकीसुरक्षाकेलिएउठायायहकदम जबकि करीब चार हजार लोग घायल हो गए. वहीं विस्फोट को लेकर जानकारी मिली है कि यह धमाका बंदरगाह में रखे अमोनियम नाइट्रेट में हुआ था. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने कहा है कि विस्फोट, बंदरगाह में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुआ. लेबनान की न्यूज एजेंसी एनएनए और सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि यह विस्फोट शहर के बंदरगाह क्षेत्र में हुआ. वहीं एक सूत्र ने कहा कि इस क्षेत्र में केमिकल रखे गए थे. सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा साझा किए गए फुटेज में बंदरगाह से धुआं निकलता दिख रहा, जिसके बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पोर्ट के पास यह धमाका हुआ, वहां वेयरहाउस भी था. इस धमाके से वहां तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की मैरीटाइम टास्क फोर्स का एक जहाज भी क्षतिग्रस्त हो गया. कई शांति सैनिकों के भी घायल होने की खबर है, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

分享到: