当前位置:首页 > वृश्चिक राशि

ड्रोन करेगा रेलवे का काम आसान, पटरियों से लेकर भीड़ तक पर होगी ‘नजर’

ड्रोन से अब रेलवे परियोजनाओं की निगरानी की जाएगी. भीड़ को संभालने तथा सभी मंडलों में रख-रखाव कार्यों पर नजर रखने के लिए भी इसकी मदद ली जाएगी. रेलवे ने कहा है कि रेलवे की विभिन्न गतिविधियों,ड्रोनकरेगारेलवेकाकामआसानपटरियोंसेलेकरभीड़तकपरहोगीनजर खासकर परियोजनाओं की निगरानी और पटरियों तथा रेलवे की आधारभूत संरचनाओं के रख-रखाव के लिए कैमरे (UAV/NETRA) का इस्तेमाल होगा. को ऐसे कैमरे की खरीद के लिए निर्देश दिए गए हैं. यह ट्रेन परिचालन में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने में तकनीक के इस्तेमाल की रेलवे की जरूरत के अनुरूप है. बयान में कहा गया कि राहत और बचाव अभियान की गतिविधियों की निगरानी, परियोजनाओं, महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति, पटरियों की स्थिति की निगरानी और निरीक्षण संबंधी गतिविधियों में यूएवी (मानव रहित विमान) या ड्रोन को तैनात किया जाएगा. इसका इस्तेमाल नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों, त्योहार के दौरान भीड़ को संभालने, कबाड़ (स्क्रैप) की पहचान और में भी होगा. पटरियों की सुरक्षा और रख-रखाव संबंधी सूचनाओं में भी यह उपयोगी होगा.

分享到: