当前位置:首页 > आज की ब्रेकिंग न्यूज़

महिला से सरेआम छेड़खानी, लोग तो लोग, पुलिस ने भी अनसुनी की पुकार

गुरग्राम के पुलिस आयुक्त कार्यालय से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर कथित तौर पर लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई. लड़की ने बताया कि वहां पर मौजूद दो यातायात पुलिसकर्मी समेत किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की .पीडि़ता के मुताबिक यह घटना गुरुवार शाम की है और वहां पर मौजूद दो यातायात भी व्यक्ति उसकी सहायता के लिए नहीं आया. पीडि़ता का कहना है कि वो लोग वहां पर खड़े हुए थे,महिलासेसरेआमछेड़खानीलोगतोलोगपुलिसनेभीअनसुनीकीपुकार लेकिन मदद के लिए आगे नहीं आऐ.पीड़िता निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है.उन्होंने बताया कि यह घटना तब घटी जब वह तकरीबन साढ़े सात बजे अपने फ्लैट पर लौट रही थी. वो अपना काम खत्म करके घर वापस जा रही थी. तभी वहां पर उसके छेड़छाड़ हुई. पीडि़ता ने बताया, मैं मदद के लिए चिल्लायी लेकिन वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों समेत कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया.उसने बताया कि इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया. उस महिला ने कहा, उन लोगों ने काफी लोगों के बीच मेरा उत्पीड़न किया. उसने कहा कि किसी औऱ से मदद की क्या उम्मीद की जा सकती है जब पुलिस ने ही उसकी मदद नहीं की. उशने बताया कि वहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद थी. पीड़िता बताया कि यह काफी डरावना है. कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया. गुरग्राम पुलिस उस महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

分享到: