उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के नाम पर लोगों को ठगते थे.लखनऊ पुलिस के मुताबिक वो प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना केतहत लोगों से ठगी कर अपना ऑफिस बंद कर फरार हो जाते थे.आरोपियों नेइससे पहले अलीगढ़,सिलाईमशीनयोजनाकेनामपरकरतेथेठगीपुलिसनेऐसेपकड़ा फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और बहराइच मेंभी लोगों से करोड़ों की ठगी की है.पुलिस नेतीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना चिनहट स्थित कमाता के पास इस गिरोह ने अपना ऑफिस खोल रखाथा. ये लोगजो महिला कल्याण संस्था एवं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना 2020 के तहत फर्जी संस्था खोलकरलोगों से ठगी करते थे.पुलिस आयुक्त पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक, इसगिरोह के तीन सदस्य मैनेजर और डायरेक्टर बनकर लोगों के बीच जाते थे और प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना 2020-21 की बात करके उनकोफर्जी एनजीओ के माध्यम से जोड़ते थे. ये लोगपम्पलेट, स्टीकर, मुहर सहित फर्जी आईडी दिखा कर यह काम करते थे. लोगों से पैसे ऐंठने के बाद ये लोगअपना ऑफिस बंद करफरार हो जाते थे.पुलिस के मुताबिक ठगी में शामिल मैनेजर वेद प्रकाश भारती व विरेंद्र कुमार गंगवार और राज प्रताप सिंहजिलों में फर्जी ऑफिस खोलकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर चुके है. अब लखनऊ में कार्यालय खोलकर लोगों से ठगी कर रहे थे.इनके पास से महिला संस्था प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के दस्तावेज, 25 रिक्त फार्म, सोनू ग्रामोत्थान कल्याण संस्थान टीचर फॉर्म जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं.