गुजरात में आदिवासी महासम्मेलन में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीआर पाटिल महाराष्ट्र के हैं और गुजरात को चलाने के लिए भाजपा को 6.50 करोड़ गुजरातियों में से कोई काबिल आदमी नहीं मिला. इस पर सीआर पाटिल ने भी जवाबी हमला किया और ट्वीट के जरिये केजरीवाल को खालिस्तानी बताया. सीआर पाटिल ने अपने ट्वीट में कहा कि खालिस्तानी विचारधारा वाले लोगों को अपनी पार्टी में जिम्मेदारी देने वालेअरविंद केजरीवाल इस देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.इससे पहले केजरीवाल ने आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपीने गुजरातियों का अपमान किया है. क्या महाराष्ट्र के आदमी से गुजरात चलाएंगे भाजपा वाले,बाहरीबतानेपरकेजरीवालपरभड़केगुजरातBJPकेमुखियासीआरपाटिलकहाखालिस्तानी गुजरात की जनता यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने महासम्मेलन के बाद एक बार फिर ट्वीट किया.केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, सीआर पाटिल गुजरात बीजेपी प्रमुख हैं. बीजेपी को गुजराती राज्य प्रमुख के लिए कोई नहीं मिला? लोग कहते हैं कि वह सिर्फ बीजेपी प्रमुख नहीं हैं, बल्कि गुजरात सरकार भी चलाते हैं. गुजरात के असली सीएम सीआर पाटिल हैं. यह गुजरात के लोगों का बड़ा अपमान है. भाजपा के लोग, गुजरात के लिए गुजराती लोग दें.भारतीय ट्रबल पार्टी (BTP) के छोटूभाई वसावा ने कहा, देश किसी से नहीं डरता. देश इस वक्त बीजेपी से डरता है. गुजरात में आप और बीटीपी अच्छी सरकार बनाएंगे.'सीआर पाटिल के ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के गुजरात नेता इसुदान गढ़वी ने कहा, अरविंद केजरीवाल देशभक्त, ईमानदार और मानवीय व्यक्ति हैं. लोग केजरीवाल को इसके लिए प्यार करते हैं. केजरीवाल सबसे अच्छी शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं और सुरक्षा देते हैं. हमें किसी के सर्टिफिके की जरूरत नहीं है.गौरतलबहै कि अभी तक गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन पार्टी और उनके नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. गुजरात में नवंबर में चुनाव होने की संभावना है.